NEXT 31 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी के परिजनों द्वारा कुछ दिन पहले एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में यह मामला पूरी तरह प्रेम प्रसंग का निकला।
पुलिस जांच के दौरान जाह्नवी मोदी ने स्वयं एक वीडियो जारी कर और दस्तावेज भेजकर यह स्पष्ट किया कि उन्होंने जोधपुर में युवक तरुण के साथ विवाह किया है। इस खुलासे के बाद मामला सुर्खियों में आ गया, लेकिन पुलिस ने जल्द ही सच्चाई उजागर कर दी।
आज जाह्नवी मोदी और तरुण बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और श्रीडूंगरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल देवाराम के सामने अपने बयान दर्ज करवाए। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी और अपहरण की बात झूठी है।
पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर मामले को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया, जिससे परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों पर विराम लग गया।
जाह्नवी मोदी अपहरण केस का पुलिस ने किया खुलासा, युवती ने खुद बताई सच्चाई

Published on:
