NEXT 31 जनवरी, 2025। बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर मशहूर निशा विश्नोई को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। निशा के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिससे यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है।

यह मामला 7 अगस्त का है, जब परिवादी किशन कुमार राजपूत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एनएच-15 स्थित पंडित धर्मकांटा के पास उसके पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से ₹2,50,000 चोरी कर लिए गए। कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर एक अज्ञात व्यक्ति को कैश काउंटर से नगदी चुराकर फरार होते देखा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के निर्देश पर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों राहुल विश्नोई (21 वर्ष) और अनिल कुमार विश्नोई (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को मामले में निशा विश्नोई की संलिप्तता का भी पता चला, जिसके बाद उसे श्रीगंगानगर के रावला से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद निशा विश्नोई को न्यायालय में पेश किया गया, और पुलिस ने चोरी की राशि भी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, हेड कांस्टेबल हंसराज, नरेश कुमार और अमर सिंह की अहम भूमिका रही।