NEXT 1 फरवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में कल रविवार, 2 फरवरी 2025 से हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सेठिया की नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। वे हर दिन प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक मरीजों का उपचार करेंगे।
इसके अलावा, रविवार को विशेष रूप से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल गुप्ता और मूत्र रोग विशेषज्ञ (यूरोलॉजिस्ट) डॉ. हरीश अग्रवाल भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
प्रशासन सूर्यप्रकाश गांधी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जो मरीज हड्डी, नेत्र या मूत्र संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, वे इन विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर उचित इलाज प्राप्त कर सकते हैं।
तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में हड्डी, नेत्र और मूत्र रोग विशेषज्ञों की सेवाएं नियमित रहेगी उपलब्ध

Updated on:
