NEXT 2 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए मेघवाल और रैगर समाज के मुक्तिधाम में श्रमदान किया। इस स्वच्छता अभियान में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) अविनाश शर्मा के साथ कई कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस श्रमदान अभियान में धनराज पांडिया, जगदीश नाथ सिद्ध, सुनील जमादार, सूरजभान प्रजापत, पिंकी, अजरूद्दीन, सोनू और मोहित सहित अन्य कर्मचारियों ने श्रमदान कर सफाई कार्य को अंजाम दिया।
ईओ अविनाश शर्मा ने बताया कि यह अभियान स्वच्छता जागरूकता और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में सभी नागरिकों को योगदान देना चाहिए।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर पालिका टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की अपील की।
इस अवसर पर रैगर समाज से गणपत राम फुलवारिया, राधेश्याम तुनगरिया, हरिराम तुनगरिया, रामचंद्र तुनगरिया, बनवारी लाल तुनगरिया, नानूराम तुनगरिया, चैनरूप तुनगरिया, जयप्रकाश, संतलाल तुनगरिया, ओमप्रकाश तुनगरिया, मांगीलाल तुनगरिया और हीरालाल तुनगरिया उपस्थित रहे। वहीं, मेघवाल समाज से सीताराम बारूपाल, जगदीश भाटी, मामराज, केशरी चंद, नेमाराम, परमेश्वर, भागीरथ और मुनीराम मौजूद रहे।