NEXT 2 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिखमादेसर स्थित हँसोजी महाराज धाम पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा के दौरान सोनियासर के आसाराम महाराज ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का भावपूर्ण वृतांत सुनाया।

इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्म की संजीव झांकी का भव्य दिग्दर्शन कराया गया, जिसे देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

कार्यक्रम के दौरान भामाशाह मोहनलाल सिंघी को मंच पर पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल और धाम के महंत भंवरनाथ द्वारा सम्मानित किया गया। कथा में श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और भक्ति भाव से कथा का श्रवण किया।
