NEXT 2 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में आयोजित दिव्य और भव्य भागवत कथा में हँसोजी धाम के दर्शनार्थ पहुंचे पूर्व कांग्रेस मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने आरएलपी के युवा नेता विवेक माचरा की मंच से तारीफ के पुल बांधे। पूर्व मंत्री ने माचरा की तारीफ करते हुए कहा कि “माचरा पूरी तहसील में जनहित के सक्रियता से मुद्दे उठाते हैं।”

इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाने की अपील की और अच्छी संगत का महत्त्व बताया। पूर्व मंत्री ने हँसोजी महाराज के प्रति अपनी श्रद्धा अभिव्यक्त की।