NEXT 3 फरवरी, 2025। राजस्थान में सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर एक बार फिर इतिहास रचने की दिशा में सूर्य नमस्कार का सामूहिक आयोजन प्रदेशभर के सरकारी और निजी विद्यालयों में किया गया, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया।

सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के करीब 385 निजी और राजकीय विद्यालयों में 55000 विद्यार्थियों, 2500 शिक्षकों और 3500 अभिभावकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।

तहसील सहित प्रदेश भर में हुआ आयोजन
राज्य के सभी विद्यालयों में सोमवार सुबह 9 बजे सूर्य नमस्कार का समय रखा गया। कुछ स्कूलों में थोड़ा देरी से शुरू हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी अधिकारियों को प्रतिभागियों की जानकारी शाला दर्पण/पीएसपी पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।

सूर्य नमस्कार के फायदे
योगाचार्यों के अनुसार सूर्य नमस्कार शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। यह श्वास-प्रश्वास प्रणाली को मजबूत बनाता है और बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है।



