#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

यूट्यूब से मिला सिल्वर बटन, जैन समाज सहित मित्रों ने दी बधाई

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 3 फरवरी, 2025। जैन समाज के प्रतिभाशाली युवा अर्हम मालू ने मात्र 18 वर्ष की उम्र में YouTube Silver Play Button हासिल कर अन्य सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर के लिए प्रेरणा का कार्य किया है। मालू को यह सम्मान उन्हें उनके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया।


अर्हम न सिर्फ सोशल मीडिया में सक्रिय हैं, बल्कि समाज सेवा और खेल जगत में भी उनकी अलग पहचान है। वह जैन समाज के विभिन्न सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं, चाहे वह साधु-साध्वियों की सेवा हो, पशु-पक्षियों की देखभाल हो या अन्य सामाजिक कार्य हो।
चमन श्रीमाल ने बताया कि अर्हम पिछले 3.5 वर्षों से JPL टीम से जुड़े हुए हैं और खेल जगत में भी उनकी विशेष पहचान है। उनकी इस उपलब्धि पर श्रीडूंगरगढ़ जैन समाज में हर्ष का माहौल है।
समाज के गणमान्य लोगों और युवाओं ने अर्हम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उम्मीद की जा रही है कि वह आगे भी इसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहेंगे और श्रीडूंगरगढ़ जैन समाज का नाम राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group