NEXT 4 फरवरी, 2025। विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिसके मद्देनजर आज अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा के आदेशानुसार बाजार के मुख्य नालों की सफाई करवाई गई। स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने हाईस्कूल रोड पर सफाई अभियान चलाया।

सफाई के दौरान गुर्जर ने सभी दुकानदारों को नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, ताकि सफाई कार्य सुचारू रूप से हो सके। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि नालों की नियमित सफाई से जलभराव और गंदगी की समस्या न हो।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने इस पहल की सराहना की और सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की बात कही। प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग सफाई को लेकर जागरूक रहें और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं।
