NEXT 4 फरवरी, 2025। ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर जारी धरना 100 दिनों से अधिक समय से चल रहा है। अब इस आंदोलन में महिला शक्ति भी सक्रिय भूमिका निभाने जा रही है।
महिला कार्यकर्ता सोनिया राजपुरोहित ने बताया कि गांधी पार्क से सुबह 11 बजे महिलाओं की रैली निकाली जाएगी, जो एसडीएम कार्यालय तक पहुंचेगी। उन्होंने क्षेत्र की सभी महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें और ट्रॉमा सेंटर की मांग को मजबूती दें।
महिलाओं का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर इस क्षेत्र की सबसे बड़ी जरूरत है, जिससे दुर्घटनाओं और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में तेजी और सुविधा मिलेगी। आंदोलनकारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की मांग की है।
ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर महिलाएं कल निकालेगी रैली

Published on:
