NEXT 5 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गाँव लिखमादेसर के पावन धाम हँसोजी महाराज मंदिर में कलवानिया परिवार द्वारा शिखर ध्वजा चढ़ाई गई। एमपी कलवानिया ने बताया कि हँसोजी धाम में कलवानिया परिवार ने सबसे ऊंची बोली (21लाख रुपये) लगाकर इस महनीय कार्य को संपादित करने का सौभाग्य प्राप्त किया था। गौरतलब है कि अब प्रतिवर्ष की शिखर अमर ध्वजा कलवानिया परिवार द्वारा ही चढ़ाई जाएगी।

आज प्रथम वार्षिक उत्सव के अवसर पर अमर ध्वजा शिखर पर चढ़ाई गई। इस दौरान महंत भंवरनाथ सहित बीरबल नाथ, रामकरण, मुनिनाथ, ओमनाथ, जगदीश नाथ, रामनिवास, देवनाथ, राजुनाथ, लालचंद, सीतनाथ, महावीर प्रसाद(एमपी), हंसराज, शंकरनाथ, शीशपाल, विजयपाल, रामरतन, नेमनाथ, मुकेश, भारत सहित समस्त कलवानिया परिवार मौजूद रहा।