NEXT 5 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में चीर प्रतीक्षित ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग अब मुहिम बनती दिख रही है। गत 115दिनों से निरन्तर जारी धरने में महिला शक्ति का समर्थन भी मिल रहा है। आज ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति ने महिला शक्ति के साथ रैलीबद्ध तरीके से उपखण्ड कार्यालय की ओर कूच किया। वहां पर उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

अखिल भारतीय राजपुरोहित नारी शक्ति समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया राजपुरोहित ने बताया कि ज्ञापन में जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। बसपा नेता चंपालाल रैगर ने बताया कि 115दिनों से धरना जारी है परन्तु ट्रॉमा सेंटर की किसी को सुध नहीं है। अगर यह लेटलतीफी यूं चलती रही तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान मदनलाल प्रजापत, रामनिवास बाना, सोमप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल, भैराराम मेघवाल, प्रकाश गाँधी, यशोदा सिद्ध, मीना देवी, मुकेश सिद्ध, भंवरलाल प्रजापत, रामकिशन गावड़िया, राजाराम गोदारा, रवि बारूपाल, कैलाश बारूपाल, भंवरलाल भादू, आदूराम बाना मौजूद रहे।
