NEXT 6 फरवरी, 2025। प्रदेशभर के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में तीन लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा फॉर्म अब तक नहीं भरे गए थे। इससे ये छात्र परीक्षा से वंचित हो सकते थे। शिक्षा निदेशालय ने छात्रों को राहत देते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 फरवरी कर दी है।
पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी थी, लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों के फॉर्म लंबित रहने के कारण शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया। राज्यभर में इस वर्ष 26 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
बड़ी संख्या में छात्र प्रभावित
शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक कार्यालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में आठवीं बोर्ड के 12,78,591 छात्रों में से 1,19,590 और पाँचवीं बोर्ड के 13,58,173 छात्रों में से 1,97,670 छात्रों के फॉर्म स्कूल संचालकों द्वारा ऑनलाइन नहीं भरे गए। कुल 3,16,000 से अधिक छात्रों के फॉर्म लंबित रहे।
स्कूलों की लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं
शिक्षा विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रत्येक छात्र का फॉर्म ऑनलाइन भरना स्कूल संचालकों की जिम्मेदारी होगी। इसके बावजूद लाखों छात्रों के फॉर्म समय पर नहीं भरे गए। शिक्षा विभाग ने इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया।
हर साल आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाती है, जिससे कई स्कूल संचालक पहली तिथि को गंभीरता से नहीं लेते। अब देखना होगा कि 12 फरवरी तक सभी छात्रों के फॉर्म भरे जाते हैं या नहीं।
तीन लाख से ज्यादा छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे, लास्ट डेट बढ़ी

Published on:
