NEXT 6 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा से 8 दिनों की धार्मिक यात्रा पर आज एक दल रवाना हुआ है। ग्रामवासी अशोक भोजक ने बताया कि बाबा भैरव मंदिर से सुबह 10बजे 60 सदस्यों का एक दल धार्मिक यात्रा के लिए आज सुबह रवाना हुआ। इसमें श्रद्धा एवं सन्त सम्पर्क अभियान संयोजक लक्ष्मीनारायण सेवग की अगुवाई में 40 महिलाएं और 20 पुरूष प्रयागराज, अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और इसके साथ ही मार्गवर्ती अन्य पौराणिक धार्मिक स्थलों के दर्शन भी दल द्वारा किये जायेंगे।

दल में बिग्गा गौशाला अध्यक्ष छगनलाल ओझा, बाबुलाल तावनियाँ, सुनील ओझा, कैलाश ओझा, पन्नालाल सिहाग, रामलाल भार्गव, महावीर व्यास, रामधन ओझा, विजयसिंह सेवग सहित श्रद्धालु सहयात्री के रूप में सम्मिलित हुए है।