NEXT 6 फरवरी, 2025। कस्बे के युवा देशभर में अपनी प्रतिभा से पहचान बना रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ के मुदित जैन को दिल्ली मोबाइल ट्रेड एसोसिएशन, करोल बाग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होगा और व्यापारिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मुदित जैन का फूलमालाओं से स्वागत किया। अपने संबोधन में जैन ने कहा कि सभी व्यापारियों के अनुभवों और सहयोग से संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों के हितों की रक्षा और बाजार में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

एसोसिएशन ने सभी व्यापारियों से एकजुट होकर व्यापारिक विकास में योगदान देने की अपील की है।