NEXT 7 फरवरी, 2025। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसों में 2लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया।
पहले हादसे में, गांव कितासर के पास एक विदेशी सैलानियों की बस बैलगाड़ी से टक्करा गई। जिससे बैलगाड़ी सवार रंगलाल सांसी, कितासर की मौत हो गई और बैल चोटिल हो गया। मौके पर हेड कॉन्स्टेबल देवाराम पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया।
दूसरे हादसे में, बीदासर रोड बीएसएनएल ऑफिस के पास बाइक सवार बस के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। शव की पहचान पवन महावीर राव, किशनगढ़ के रूप में हुई है।
तीसरे हादसे में, गांव बाना के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास एक कैंपर को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कैंपर उछल कर पास के खेत में जा गिरी। कैंपर सवार बाना निवासी रामनिवास को बीकानेर रैफर कर दिया गया है।
तीन सड़क हादसे, 2 की मौत और 1 घायल

Published on:
