NEXT 7 फरवरी, 2025। प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल के नव नियुक्त अधीक्षक डॉ. एस. के. वर्मा का महापुरुष समारोह समिति द्वारा सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. वर्मा से मुलाकात कर उन्हें पुष्पमाला पहनाई और कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने समिति को आश्वस्त किया कि वे अस्पताल की साख को बढ़ाने और जरूरतमंदों की सेवा के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। वहीं, समिति के सदस्यों ने भी भरोसा दिलाया कि जब भी अस्पताल प्रशासन को सहयोग की आवश्यकता होगी, वे अपनी सामर्थ्य अनुसार हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
सम्मान समारोह में समिति के वरिष्ठ सदस्य त्रिलोक गहलोत, संजय कुमार करवा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि महापुरुष समारोह समिति, श्रीडूंगरगढ़ ने हाल ही में पीबीएम अस्पताल के प्रसूति विभाग में लगभग 45 लाख रुपये खर्च कर अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए हैं।