NEXT 9 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के अंबेडकर भवन में मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर के तत्त्वावधान में प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्थान द्वारा जरूरतमंद, विधवा और बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें वितरित की जाएंगी। यह योजना चौमूं में पहले चरण की सफलता के बाद अब श्रीडूंगरगढ़ में लागू की जा रही है। सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए 10 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक पंजीकरण प्रक्रिया चलेगी। इच्छुक महिलाएं आयोजन समिति के पास फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण करवा सकती हैं।

इस अवसर पर मालाराम सातलेरा को संरक्षक, भंवरलाल कमलिया को संयोजक, सीताराम चालिया को सह-संयोजक, रेखाराम कालवा को मुख्य प्रभारी, लालचंद लूणा को सह प्रभारी, मनराज कांटीवाल को प्रदेश समन्वयक और ओम प्रकाश बारोटिया को सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके अलावा पूर्व सरपंच गुलाराम परिहार, ताराचंद कताला, मास्टर बीरबल राम, ताजाराम फौजी, ब्रह्म प्रकाश भाटी, पूर्व सरपंच तिलोक धीरदेसर और बजरंग लाल राजपुरोहित को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता कालूराम बुनकर एवं प्रदेश संयुक्त सचिव घनश्याम कांदेला ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रकाश गांधी, भरत लखासर ने भी सभा को संबोधित किया। संस्थान के महासचिव मनराज कांटीवाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।