NEXT 9 फरवरी, 2025। सोना हड़पने में आरोपित पिता पुत्र पर अब एक ओर मुकदमा सोना हड़पने का श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, कस्बे के निवासी सुंदरलाल पुत्र जगदीश सोनी ने कस्बे के ही निवासी बाबुलाल और उसके पिता मदनलाल सुनार पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने बेईमानीपूर्वक कम घड़ाई का झांसा देते हुए उससे 100ग्राम सोना हड़प लिया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी 5 दिसम्बर को उनकी दुकान आये और प्रार्थी की भाई की शादी के लिए नगीना और जेवरात के गहने बनाकर देने की बात कही। प्रार्थी ने आरोपियों की बातों में आकर 100ग्राम सोना दे दिया। जब गहनों के लिए तकादा किया तो टालमटोल करते रहे और शादी की तारीख नजदीक आने पर प्रार्थी ने सख्त तकादा किया और समाज के गणमान्यों के साथ जाकर गहने या सोना लौटाने का कहा तो आरोपियों ने धमकियां देनी शुरू कर दी।
परेशान प्रार्थी द्वारा आखिरकार न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र मीणा को सौंपी है।
सोना हड़पने के आरोप में पिता पुत्र पर तीसरा मुकदमा, 8 लाख से अधिक रुपये का सोना हड़पा, तकादा करने पर धमकियां शुरू, पीड़ित ने करवाया मुकदमा

Published on:
