NEXT 10 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रतिभाशाली बालिका प्रीतिका पुगलिया पुत्री चन्द्र पुगलिया ने अपने आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के बल पर एक नया मुकाम हासिल किया है। वह कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (CPS) की सबसे कम उम्र में जोनल ट्रेनर बनने वाली कन्या बनी हैं। उनका चयन 9 फरवरी, 2025 को सूरत में आयोजित जोनल ट्रेनर कार्यशाला में हुआ।
प्रीतिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित CPS कार्यशाला को दिया, जिससे उन्हें प्रेरणा मिली। स्कूल में भी हमेशा अव्वल रहने वाली प्रीतिका ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की।
उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, गुरुजनों एवं स्थानीय समाज में हर्ष का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्रीडूंगरगढ़ की प्रीतिका पुगलिया बनीं सबसे कम उम्र की जोनल ट्रेनर

Published on:
