NEXT 11 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियां में गौ सेवार्थ और जीवों के हितार्थ सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन का शुभारंभ सोमवार को हुआ। प्रथम दिन श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर कलश धारण करके मंगल गीतों के साथ यात्रा में सम्मिलित हुई। गांव की मुख्य गलियों से होते हुए कलश यात्रा आयोजन स्थल पर पहुंची।
आयोजक गौभक्तों ने बताया कि पीड़ित गौवंश की सेवा के उद्देश्य के साथ यह संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से रखा गया है। इसमें महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज का आध्यात्मिक प्रवचन भी होगा और क्रांतिकारी कथा वाचक कौशिक महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि गांव के शहीद पार्क के पास दोपहर 12 बजे से 4बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा और रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक नानी बाई का मायरा वाचन किया जाएगा।