NEXT 12 फरवरी, 2025। ट्रोमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में जारी धरना बुधवार को 122वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिकों ने धरने में भाग लिया, जिससे आंदोलन को और मजबूती मिली।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर की सख्त जरूरत है, क्योंकि इसके अभाव में गंभीर दुर्घटनाओं के मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द ट्रोमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की।
समिति ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आगामी दिनों में एक बैठक आयोजित कर आंदोलन की अगली रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।
धरने में राजेन्द्र प्रसाद स्वामी, रामकिशन गावड़िया, प्रकाश गांधी, अयूब तँवर, राजाराम गोदारा, भंवरलाल प्रजापत, जावेद बहलीम, डूंगरराम, आदूराम बाना, रामनिवास बाना, मदनलाल प्रजापत, बाबूलाल रैगर, मालाराम कुलड़िया, भागुराम जाखड़, गोपाल मेघवाल, मोहनलाल प्रजापत सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
श्रीडूंगरगढ़ ट्रोमा सेंटर निर्माण के लिए संघर्ष जारी, धरने का 122वां दिन

Published on:
