NEXT 12 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने आज राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने जयपुर स्थित दिवंगत के निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

विधायक सारस्वत ने कहा कि कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ का संपूर्ण जीवन भारत माता की सेवा को समर्पित रहा। एक जांबाज सैनिक के रूप में उन्होंने पाकिस्तान की सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ अपूर्व शौर्य प्रदर्शन किया, जो देश के लिए गौरवशाली मिसाल है।
राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ भारतीय सेना में अपनी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रसिद्ध रहे।

इस अवसर प्रजापति समाज के प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम प्रजापति, सरवन जांगिड़ (पूर्व मंडल अध्यक्ष थाना गाजी अलवर) और इसके साथ ही सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता भी साथ उपस्थित रहे ।