NEXT 12 फरवरी, 2025। बाप बेटे द्वारा सोना हड़पे जाने के आरोप में अब एक और मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। कस्बे के निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र नारायण सोनी ने कस्बे के ही मदनलाल सुनार और श्रवण कुमार सुनार पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 316.272ग्राम सोना हड़प लिया है। प्रार्थी ने बताया कि वह कपड़े की दुकान करता है और नवम्बर में अपनी पत्नी और स्वयं के लिए गहने बनवाने के लिए सोना खरीदा था। आरोपी उसकी दुकान आये और प्रार्थी को सोने के गहने बनाकर देने की बात कही। आरोपियों ने कहा कि वह नई डिजायन के गहने बनाकर दे देंगे। आरोपियों से जान पहचान होने के कारण प्रार्थी ने आरोपियों को 316.272 ग्राम सोना दे दिया। प्रार्थी ने जब कुछ दिनों बाद तकादा किया तो आरोपी आगे से आगे दिन लेते गए और बहाना बनाते गए। उसके बाद प्रार्थी जब वापिस मौजिज लोगों और गवाहदारों के साथ तकादा करने गया तो आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दिया और सोना देने से मना कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र मीणा को सौंपी है।
बाप बेटे ने हड़पा 19.5 लाख रुपये का सोना, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार, सोना हड़पने के पहले से हैं तीन मुकदमे दर्ज, अब चौथा दर्ज हुआ

Published on:
