NEXT 12 फरवरी, 2025। राजकीय महाविद्यालय में नारी सुरक्षा व नई किरण नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्र सेविका समिति की गौरा शर्मा एवं सुमन चौहान ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इससे दूर रहने की अपील की। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार एवं समाज स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के नशा मुक्ति केंद्र से जुड़े विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ ली और गांव-गांव जाकर आमजन को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। उन्होंने “स्वस्थ जीवन ही अनमोल है” विषय पर अपने विचार भी साझा किए।
कार्यक्रम प्रभारी अमित तंवर ने समाज सेविकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन पवन कुमार ने किया।