NEXT 13 फरवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और इसे समाप्त करने के उद्देश्य से धन्नावंशी स्वामी समाज के एक परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी के भतीजे मयंक स्वामी (पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद स्वामी) की शादी बिना दहेज के संपन्न हुई, जिसमें सिर्फ 1 रुपये और नारियल का लेन-देन किया गया।
यह विवाह सुजानगढ़ तहसील के गांव आबसर निवासी रावतदास स्वामी की पौत्री सीमा के साथ बुधवार को संपन्न हुआ। गुरुवार को जब समठूनी की रस्में निभाई जा रही थीं, तब दूल्हा पक्ष ने अपनी पूर्व निर्धारित सोच के अनुसार दहेज लेने से साफ इनकार कर दिया और मात्र 1 रुपये और नारियल लेकर शादी की रस्में पूरी कीं।

शादी समारोह में मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। परिवार के इस फैसले से समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है, जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।