NEXT 13 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई और अटल जन सेवा शिविर का आयोजन पंचायत समिति के वीसी हॉल में हुआ। एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि तहसीलदार कुलदीप मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में कुल 9 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें से 1 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

परिवादों में मोमासर बास के वार्ड नम्बर 10 में पानी के निकासी की समस्या, सूडसर में पेयजल जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था सहित अनेक परिवाद प्राप्त हुए। इसमें एक सामाजिक कार्यकर्ता के. के . जांगीड़ द्वारा 3 परिवाद दिए गए। जांगीड़ ने कस्बे के परिधीय क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू करने की मांग के साथ नगरपालिका में डीजल के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दिया। जांगीड़ ने इसके साथ ही अपने एक परिवाद में मोमासर बास में एक निजी अस्पताल के निर्माण में एनओसी देने की स्वीकृति पर प्रश्न चिन्ह लगाया।
आयोजित इस शिविर में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा और ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।