#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर जिले में तीन नई पंचायतों के नाम तय, अब श्रीडूंगरगढ़ में बाकी, रिड़ी को नवसृजित पंचायत समिति बनाने की मांग तेज, युवा संघर्ष समिति ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 फरवरी, 2025। बीकानेर जिले में चार नई पंचायत समितियां बननी है। जिसमें नोखा, खाजूवाला और बीकानेर तहसील में तो पंचायत समिति बनाने के स्थान का नाम तय हो चुका है परंतु श्रीडूंगरगढ़ में अभी तक नाम की स्पष्टता नहीं हुई है। क्योंकि मोमासर और सूडसर दोनों ही किनारों पर बसे गांव है जिनका नाम नई पंचायत समिति बनने में कम आता दिख रहा है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रीड़ी को नवसृजित पंचायत समिति बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष पुरनाथ सिद्ध के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समिति का कहना है कि रीड़ी पंचायत समिति बनने की सभी शर्तें पूरी करता है और प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
रीड़ी पंचायत मुख्यालय पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध
युवा संघर्ष समिति के पुरनाथ ने बताया कि रीड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहले से ही कई प्रशासनिक और सार्वजनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे इसे नवसृजित पंचायत समिति के रूप में विकसित किया जा सकता है।
भौगोलिक स्थिति: श्रीडूंगरगढ़-कालू (93) सड़क मार्ग पर स्थित यह गांव श्रीडूंगरगढ़ से 22 किमी और बीकानेर से 80 किमी दूर है।
जनसंख्या: क्षेत्र में 20,000 से अधिक लोग निवास करते हैं।
प्रशासनिक सुविधाएं: यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिरदावर कार्यालय, कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पहले से ही कार्यरत हैं।
आवागमन सुविधा: रीड़ी आसपास की सभी ग्राम पंचायतों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है और परिवहन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध है।
इन ग्राम पंचायतों को होगा सीधा लाभ
युवाओं का कहना है कि अगर रीड़ी को पंचायत समिति का दर्जा मिल जाता है, तो आसपास की ग्राम पंचायतों को प्रशासनिक सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। ये ग्राम पंचायतें हैं:
दक्षिण दिशा की पंचायतें:
धर्मास, मिंगसरिया, इंदपालसर गुंसाईसर, इंदपालसर सांखलान, धनेरू, बाडेला, बरजांगसर, कुनपालसर, सोनियासर मिठिया, सोनियासर शिवदानसिंह, केऊ, इंदपालसर बड़ा, सोनियासर ऊंचाईडा।
उत्तर दिशा की पंचायतें:
बाना, पुंदलसर, बिग्गा, जैसलसर, बिग्गा बास रामसरा, सातलेरा।
पश्चिम दिशा की पंचायतें:
ऊपनी, कल्याणसर नया, कल्याणसर पुराना, बापेऊ, राजेडू, दुसारणा, पण्डरीकजी, कोटासर, सांवतसर, लिखमीसर उत्तरादा, लिखमीसर दिखणादा, दुलचासर, देराजसर, सुडसर, टेऊ, गोपालसर।
युवा संघर्ष समिति का आह्वान
युवा संघर्ष समिति के मेघनाथ, सुरेंद्र, पर्वतसिंह, भूराराम, तुलछाराम, शिवलाल, ताराचंद, कालूराम, ओमप्रकाश, रामपाल सहित अन्य सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है कि रीड़ी को जल्द से जल्द नवसृजित पंचायत समिति घोषित किया जाए ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का अधिक लाभ मिल सके।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group