NEXT 13 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने गत 2 फरवरी को भुज, गुजरात में जैन श्वेतांबर तेरापन्थ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के दर्शन सभा सदस्यों के साथ किये।

इस दौरान सभाध्यक्ष पुगलिया के साथ निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया, कांति कुमार पुगलिया और सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया भी मौजूद रहे।
आचार्य महाश्रमण ने स्नेहिल कृपादृष्टि करते हुए श्रीडूंगरगढ़ के श्रद्धालुओं को स्वाध्याय, ध्यान, माला जप और सामायिक की प्रेरणा दी।
पुगलिया सहित सभी ने साध्वीप्रमुखा और साधु साध्वियों के दर्शन लाभ लिया।