NEXT 14 फरवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शुक्रवार को ग्राम जालबसर में 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) का शिलान्यास किया। यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने और ग्रामवासियों की लम्बित मांग को पूरा करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पिछले एक वर्ष से विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जालबसर जीएसएस की स्थापना की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
किसानों को मिलेगी राहत
विधायक ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं, और किसानों को सुचारू बिजली आपूर्ति मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है। जीएसएस बनने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिलेगी और गांवों में बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा।
ग्रामवासियों ने जताया आभार
शिलान्यास समारोह में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि बेघराज लुखा सहित ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के लिए “बड़ा तोहफा” बताते हुए कहा कि लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या का समाधान अब संभव होगा।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत के साथ मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, पार्षद जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, पंचायत समिति सदस्य भियानाथ सिद्ध सहित कई स्थानीय नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता विष्णु मेथी, जेईएन आर. पी. मीना सहित विभागीय अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
अब क्षेत्र को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
ग्रामीणों का कहना है कि जीएसएस बनने के बाद क्षेत्र में बिजली की समस्या खत्म होगी और किसानों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी।