NEXT 15 फरवरी, 2025। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) का अतिरिक्त कार्यभार रामगोपाल शर्मा को सौंपा गया है। वर्तमान में वे बज्जू के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
शनिवार को अवकाश के दिन ही शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान बज्जू क्षेत्र के शिक्षकों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
शर्मा ने पदभार संभालने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की जांच, व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने और तत्काल कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश दिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने उनका स्वागत किया।
शिक्षा विभाग: रामगोपाल शर्मा को मिला जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) का अतिरिक्त चार्ज

Published on:
