NEXT 16 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने रविवार को कालू रोड (श्रीडूंगरगढ़) से पूनरासर वाया समंदसर और बिग्गा से तोलियासर सड़क मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा की अनुपालना में कालू रोड से पूनरासर 22 किमी सड़क निर्माण 7.70 करोड़ रुपए की लागत से और बिग्गा से तोलियासर 9.8 किमी सड़क निर्माण 3.43 करोड़ की लागत से करवाया जाएगा। तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीलाल राजपुरोहित और बिग्गा सरपंच जसवीर सारण सहित ग्रामीण और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सड़कें बनने से स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुलभ होगा। विधायक ने निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध करने के निर्देश दिए।
