NEXT 17 फरवरी, 2025। आमजन को मीडिया के द्वारा प्रसारित खबरों में सहज ही विश्वास हो जाता है। ऐसे में मीडियाकर्मियों को खबर की पुष्टि करने के बाद प्रकाशित करना चाहिए ताकि सनसनी न फैले और न आमजन गुमराह हो।
ऐसी ही खबर लखासर से आ रही है कि एक निजी पोर्टल द्वारा तथ्यों की बिना सही पड़ताल के खबर प्रकाशित कर दी गई। जिसका सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने खण्डन करते हुए कहा है कि खबर बिना तथ्यों पर आधारित और अप्रामाणिक है।
लखासर के जिन बोरवेलों की बात निजी पोर्टल द्वारा प्रसारित की गई है, ऐसे कोई बोरवेल खुले नहीं पड़े हैं जिनसे जनहानि हो।
ग्राम विकास अधिकारी रघुवीरसिंह ने बताया कि जैसा एक निजी न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित और प्रसारित हुआ है, वैसा कोई मैटर नहीं है। सभी नकारा बोरवैल मिट्टी, कंकड़ और पत्थरों से ढके हुए हैं।


