#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर 23 फरवरी से

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 17 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए 23 फरवरी से निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर महावीर सेवा सदन, कोलकाता एवं धर्मचंद्र भीखमचंद पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता- श्रीडूंगरगढ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन 23 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा), कालुबास, श्रीडूंगरगढ़ में होगा।
महापुरुष समारोह समिति के निर्मल पुगलिया ने बताया कि पारस बाफणा (सीए, चंडीगढ़) उद्घाटन करेंगे, जबकि रामगोपाल सुथार, अध्यक्ष (विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड, राजस्थान) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी उमा मित्तल तथा विशिष्ट अतिथि विजयसिंह चौरडिया (अध्यक्ष, महावीर सेवा सदन, कोलकाता) एवं समाजसेवी ओमप्रकाश राठी होंगे।
शिविर 23 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांगजन जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ-पैर एवं कैलिपर्स निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। शिविर संयोजक के.एल. जैन ने बताया कि यह शिविर दिव्यांगजन के जीवन को सरल और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
शिविर आयोजक भीखमचंद पुगलिया ने अधिक से अधिक दिव्यांगजनों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group