NEXT 19 फरवरी, 2025। राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी की अवैध कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लखासर और बेनीसर के बीच मेन हाईवे का है, जहां दिनदहाड़े खेजड़ी के पेड़ों को काटा जा रहा था।

जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के युवा अशोक, संतोष कुमार, धर्मपाल, रामदयाल और अशोक बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक कटर आरा मशीन, दो ट्रैक्टर और एक जनरेटर को जब्त किया। साथ ही 10 खेजड़ी, 11 कीकर और 1 नीम का पेड़ बरामद किया गया।

वन विभाग की टीम में मोहन मीणा, सीताराम, राजेन्द्र और पटवारी ने कटे हुए लकड़ी के माल की जब्ती बनाई और कटे हुए पेड़ ग्राम पंचायत लखासर को सुपुर्द किये।

पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि खेजड़ी जैसे महत्त्वपूर्ण वृक्षों की अवैध कटाई पर रोक लगाई जा सके।