NEXT 20 फरवरी, 2025। राजस्थान युवा संघ सूरत के उपाध्यक्ष और विप्र फाउंडेशन के परशुराम कुंड व रथ यात्रा संयोजक रामावतार पारीक एवं विप्र फाउंडेशन सूरत युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पारीक का श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर भव्य सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री आईदान पारीक, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भवानीप्रकाश तावनियाँ, मूलचंद इंदौरिया, मंडल अध्यक्ष नरेश सारस्वत, गजानंद दाधीच, श्यामसुंदर जोशी और सुरजनसर के सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि अशोक सारस्वत के सहयोग से विप्र फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत में गाय माता में फैले लंपी रोग की होम्योपैथिक दवा के 20 लाख डोज वितरित किए गए, जिनमें से बड़ी संख्या में डोज श्रीडूंगरगढ़ भी भेजे गए थे।