NEXT 20 फरवरी, 2025। विशेष योग्यजनों (दिव्यांगजनों) को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित इन शिविरों में दिव्यांगजन संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत 20,000 रुपये तक के कृत्रिम अंग या उपकरण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
21, 25, 28 फरवरी व 3मार्च को लगेंगे शिविर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे और पात्र व्यक्तियों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। शिविरों का आयोजन 21, 25, 28 फरवरी और 3 मार्च को कोलायत, नोखा, पांचू, बज्जू, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर और लूणकरणसर में किया जाएगा।
शिविरों में मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना और सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत भी आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही, यूडीआईडी कार्ड को जन आधार पोर्टल से लिंक करने का कार्य भी किया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज:
शिविर में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेंशन पीपीओ/आय प्रमाण पत्र/बीपीएल कार्ड आदि दस्तावेज साथ लाने होंगे।