NEXT 20 फरवरी, 2025। तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के तत्त्वावधान में वर्षों उपरांत कस्बे में नेत्रदान संपन्न हुआ। परिषद अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया कि कस्बे के लूणकरण बोथरा गुरुवार प्रातः 9:30 बजे स्वर्गवास हो गया।

पारिवारिक सदस्यों की सहमति एवं प्रेरणा से तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ ने तत्परता दिखाते हुए सरदारशहर की तेरापंथ युवक परिषद से संपर्क किया। सरदारशहर में हाल ही में प्राणनाथ हॉस्पिटल में आई डोनेशन बैंक की स्थापना की गई थी। परिषद के प्रयासों से डॉक्टर रविंद्र श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और स्वर्गीय लूणकरण बोथरा का नेत्रदान संपन्न करवाया।
इस पुनीत कार्य के दौरान परिषद अध्यक्ष मनीष नौलखा, मंत्री अमित बोथरा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, पारिवारिक सदस्यों में मानक बोथरा, प्रवीण बोथरा, उत्तमचंद पुगलिया, गुलाब बोथरा मौजूद रहे।