#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान विधानसभा से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत 6 विधायक निलंबित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 21 फरवरी, 2025। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विपक्षी विधायकों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई।
निलंबित किए गए विधायक:
गोविंद सिंह डोटासरा (कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष)
रामकेश मीणा (उप नेता प्रतिपक्ष)
अमीन कागजी
जाकिर हुसैन गैसावत
हाकम अली खान
संजय कुमार


क्या है मामला?
प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, “पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।” इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ा विरोध जताया।
हंगामा और निलंबन का फैसला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री की टिप्पणी को अपमानजनक बताया और विरोध जताया।
कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वेल में आकर हंगामा किया।
सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।
जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई, तो मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा।
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने प्रस्ताव को मंजूर करते हुए छह विधायकों को निलंबित कर दिया।
इससे पहले, अगस्त 2024 में भी कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित किया गया था।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group