NEXT 23 फरवरी, 2025। धर्मचंद्र भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता-श्रीडूंगरगढ़ और महावीर सेवा सदन कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर में 60 लाभार्थियों का नामांकन किया गया।

महावीर सेवा सदन के अध्यक्ष विजयसिंह चौरड़िया ने NEXT से विशेष वार्ता में बताया कि संस्था की स्थापना 1985 में कोलकाता में हुई थी और इसका उद्देश्य कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा करना है। अब तक संस्था द्वारा 5 लाख से अधिक लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जा चुकी है। भारत सहित मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों में भी संस्था के कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया है।

चौरड़िया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या संस्था यदि ऐसे शिविरों का आयोजन कराना चाहती है, तो तीन महीने पहले संपर्क कर आयोजन की तिथि निर्धारित कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था ने 40 ऐसे दिव्यांगजनों को रोजगार दिया है, जो स्वयं कभी लाभार्थी थे। उन्हें प्रशिक्षण देकर टेक्निकल टीम में शामिल किया गया है।

शिविर में आयोजक ट्रस्ट के भीखमचंद पुगलिया ने लाभार्थियों से बातचीत कर उनके अनुभव साझा किए। इस दौरान सहयोगी संस्था महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी, पांचीलाल सिंघी, सेसोमू स्कूल के जेपी मूंधड़ा और पद्मा मूंधड़ा, आपणों गांव सेवा समिति अध्यक्ष मनोज कुमार डागा सहित अनेकों गणमान्य ने मौके पर लाभार्थियों से वार्ता की और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को भी जाना।
