NEXT 23 फरवरी, 2025। मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर के सौजन्य से आयोजित होने वाले “सर्व समाज के सिलाई मशीन वितरण एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह” की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की द्वितीय बैठक रविवार को अंबेडकर भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं समाजसेवी मालाराम सातलेरा ने की।

आयोजन समिति के संयोजक भंवरलाल कमलिया ने बताया कि क्षेत्र की 50 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनकी समीक्षा बैठक में की गई। साथ ही, कार्यक्रम की तिथि व स्थान निर्धारण के लिए प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला को सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया।
बैठक में संस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष सम्मानित सदस्य बजरंग लाल राजपुरोहित (तोलियासर) ने टेंट व्यवस्था एवं मुख्य सदस्य ताजाराम बारोटिया “फौजी” (धीरदेसर चोटियान) ने भोजन व्यवस्था प्रदान करने की घोषणा की।
संस्थान के प्रदेश महासचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक मनराज कांटीवाल ने कहा कि समारोह के आयोजन पर होने वाले खर्च के लिए किसी भी व्यक्ति से आर्थिक सहयोग नहीं लिया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य ही स्वयं सभी व्यवस्थाओं को वहन करेंगे।
बैठक का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। साथ ही, नव सदस्य पदाधिकारियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में प्रभारी एवं पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा, मास्टर बीरबल राम कताला, धन्नाराम बरोड़, अरूण कुमार, शिवलाल, चुन्नीलाल मेघवाल एवं बुधाराम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के प्रकाश गांधी ने किया।