NEXT 24 फरवरी, 2025। लूणकरणसर पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक शातिर ठग को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस को लंबे समय से इस ठग की तलाश थी, जो ग्रामीणों से किश्त भरने के नाम पर ट्रैक्टर व अन्य चौपहिया वाहन ले जाता और बाद में उन्हें खुर्द-बुर्द कर देता था।
सीओ नरेंद्र पुनिया के सुपरविजन में लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार ने एक टीम का गठन किया। टीम में हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र के नेतृत्व में कांस्टेबल पुनीत कुमार, गोपीचंद, वीरेंद्र कालेर, सुनील कुमार शामिल थे। कांस्टेबल पुनीत कुमार ने ठग के बारे में अहम सुराग जुटाए और लगातार जांच के बाद तार जोड़ते हुए जोधपुर से उसे गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि कॉन्स्टेबल पुनीत श्रीडूंगरगढ़ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
गिरफ्तार शातिर ठग बजरंग सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत निवासी सत्तासर, श्रीडूंगरगढ़ के खिलाफ काफी प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है, जिससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
श्रीडूंगरगढ़ का शातिर ठग जोधपुर से गिरफ्तार, लूणकरणसर पुलिस की कार्रवाई, कॉन्स्टेबल पुनीत ने दिया अहम सुराग

Updated on:
