#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बुधवार को होगा भव्य शिलान्यास कार्यक्रम, समाजोपयोगी तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा का विस्तार, आगंतुकों को मिलेंगी अधिक सुविधाएं

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 24 फरवरी, 2025। श्रीमद आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान (तेरापंथ भवन, धोलिया नोहरा श्रीडूंगरगढ़) में निर्माणाधीन तृतीय तल के कक्षों का शिलान्यास समारोह 26 फरवरी, बुधवार को आयोजित होगा।

श्रीमद आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान


संस्थान के मंत्री मालचंद सिंघी ने बताया कि कार्यक्रम में सुबह 11 बजे श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की अध्यक्षा सुशीला पुगलिया शिलान्यास करेंगी। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक निकेत पारीक और साहित्यकार श्याम महर्षि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
भवन में बढ़ेगी सुविधाएं, 27 नए कक्ष होंगे निर्मित
संस्थान अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया ने बताया कि भवन के तृतीय तल पर 26 कक्ष और एक लॉबी सहित कुल 27 नए कक्षों का निर्माण किया जाएगा, जिससे आगंतुकों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
29 हजार वर्ग फुट में फैला है भवन
संस्थान के मंत्री मालचंद सिंघी ने बताया कि यह भवन 29,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। वर्तमान में इसमें 38 कमरे, 3 बड़े हॉल और एक बड़ा ग्राउंड मौजूद है। भवन के सभी कक्ष 300 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में निर्मित हैं और पूरी तरह सुसज्जित, अटैच्ड और एसी सुविधायुक्त हैं।
अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया ने बताया कि भवन में समय-समय पर व्यावसायिक, सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिससे इसकी बहुपयोगिता बनी हुई है। एडवांस बुकिंग के कारण यह आयोजनों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन गया है। नए 27 कक्षों के निर्माण के बाद भवन में कुल 65 कक्ष उपलब्ध होंगे, जिससे इसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रावण में झमाझम बारिश से कस्बा जलमग्न: सड़कों पर नहर जैसी रपट, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान, देखें वीडियो🟢 हादसों का हाइवे: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल बीकानेर रेफर