NEXT 24 फरवरी, 2025। नेशनल ग्रीन कोर (इको क्लब), बीकानेर द्वारा पर्यावरण शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत ‘सौर ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन वीर तेजाजी मंदिर धर्मशाला, श्रीडूंगरगढ़ में किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में किया गया, जिसमें स्थानीय संघ श्रीडूंगरगढ़ के स्कूली बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई। सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला ने ऊर्जा बचत की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बाल्यकाल में ऊर्जा के महत्व को समझना बेहद जरूरी है।

स्काउट मास्टर डा. विनोद चौधरी (पूनरासर) और सी.ओ. स्काउट जसवंत सिंह ने उपस्थित 200 से अधिक बच्चों को सौर ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्राध्यापक प्रदीप कुमार ने गीत के माध्यम से शिक्षाप्रद संदेश दिया, जबकि स्थानीय संघ सचिव रामकृष्ण पनीवाल ने ऊर्जा संरक्षण को आत्मनिर्भरता से जोड़ते हुए प्रेरक बातें साझा कीं।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार, नोरंगलाल, सुप्रिया शर्मा एवं राजेश जांगीड़ ने अपने विद्यालयों के छात्रों का नेतृत्व किया।