NEXT 24 फरवरी, 2025। भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों के पंजीयन हेतु श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक ग्राम पंचायत पुन्दलसर, बाना एवं ठुकरियासर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

सोमवार को उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने पुन्दलसर और बाना में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीयन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए संबंधित नोडल अधिकारियों को दैनिक प्रगति रिपोर्ट संकलित कर भिजवाने के निर्देश दिए। शिविर में आए किसानों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन कराने और अधिकतम किसानों को जोड़ने हेतु घोषणाओं के माध्यम से जागरूक किया गया।

शिविर प्रभारियों के अनुसार, निरीक्षण के समय तक ग्राम पंचायत पुन्दलसर में 63, बाना में 82 और ठुकरियासर में 54 किसानों का पंजीयन पूरा हो चुका था, जिनकी रसीद उन्हें सौंप दी गई। इसके अलावा, विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पात्र परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अन्य विभागों के कार्मिक भी शिविरों में सक्रिय रहे।