NEXT 24 फरवरी, 2025। कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) श्रीडूंगरगढ़ तहसील कमेटी की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड गोपाल भादू ने की, जबकि पार्टी प्रभारी के रूप में डॉ. सीमा जैन मौजूद रहीं।

बैठक में पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया ने बताया कि पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए मार्च महीने में 50 से अधिक गांवों और शहर के विभिन्न वार्डों में माकपा की ब्रांच कमेटियां गठित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े और महिलाएं अत्याचारों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में माकपा अपने संगठन को मजबूत कर उनके संघर्षों में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
डॉ. सीमा जैन ने कहा कि माकपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जो हर वर्ग और समुदाय के साथ ईमानदारी से उनके हक की लड़ाई लड़ता है। बैठक में तहसील सचिव मुखराम गोदारा, सत्तूनाथ सिद्ध, भंवरलाल प्रजापत, मुकेश ज्याणी, गिरधारी जाखड़, सहीराम भूंवाल, जावेद बहलिम, भोमाराम जाखड़, दानाराम प्रजापत, सरपंच सुनील मेघवाल, पूर्व सरपंच भागीरथ सुथार, गौरव शर्मा, भंवरलाल भूंवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।