NEXT 25 फरवरी, 2025। B+ कस्बे के प्रतिष्ठित महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय की परंपरा का पालन करते हुए कक्षा 12 के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई।

समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य भगत सिंह धनकड़ और विद्यालय प्रबंधक विजयराज सेवग ने माँ सरस्वती के पूजन से किया। परीक्षा प्रभारी दिनेश कुमार दर्जी ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

प्रधानाचार्य धनकड़ ने छात्रों को अपने करियर के प्रति सजग रहते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं प्रबंधक सेवग ने परीक्षा की तैयारी से जुड़ी आवश्यक जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों से विद्यालय के प्रति सकारात्मक और भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक, मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां दीं। चयन समिति ने राहुल सोनी को मिस्टर फेयरवेल और कनिष्का सोनी को मिस फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संयोजन करिश्मा बाफना, निकिता सोनी, चंचल पेड़ीवाल, गिरिजा सोनी, गरिमा नाई और गौरव झाबक ने किया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विदाई ले रहे कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अपने जूनियर साथियों का इस अविस्मरणीय आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।