#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीगंगानगर-कोलकाता पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि बढ़ी, श्रीडूंगरगढ़ भी होगा ठहराव

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 25 फरवरी, 2025। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रीगंगानगर-कोलकाता-श्रीगंगानगर पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में एक ट्रिप का विस्तार किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04731 श्रीगंगानगर से 5 मार्च 2025 को रात 11:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयपुर में 6 मार्च को शाम 4:00 बजे पहुंचेगी और 4:10 बजे प्रस्थान कर 8 मार्च को सुबह 8:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04732 कोलकाता से 9 मार्च 2025 को सुबह 9:05 बजे रवाना होकर 10 मार्च को रात 7:20 बजे जयपुर पहुंचेगी और 7:30 बजे प्रस्थान कर 11 मार्च को सुबह 11:45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, लूणकरनसर, लालगढ़, बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, रशीदपुर खोरी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, गोविंदगढ़, डींग, मथुरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय), गया, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान और कोलकाता स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस ट्रेन में 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय कुर्सीयान, 5 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड और 2 पार्सलयान सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। रेलवे ने बताया कि इस रेलसेवा में पार्सल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे व्यापारियों को माल परिवहन में सहूलियत मिलेगी।

(यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या आरक्षण केंद्र से जानकारी जरूर लें।)

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना