NEXT 25 फरवरी, 2025। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी को प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित बजट पेश करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, युवा, महिला, गरीब, व्यापारी वर्ग सहित समाज के हर तबके को लाभान्वित करने वाला है।
विधायक सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और उसी दिशा में प्रदेश सरकार भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत यह बजट विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करेगा। विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए बजट में दी गई सौगातों के लिये धन्यवाद दिया।
https://youtu.be/X-CgxcFajjM?si=FQPZhVLa2qIc5XI4
लिंक पर क्लिक करें, देखें वीडियो
श्रीडूंगरगढ़ के लिए विशेष बजट की मांग भी रखी
गुसाईंसर बड़ा में 220 केवी जीएसएस और एईएन कार्यालय की स्थापना।
ऊपनी में 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना।
जल स्वास्थ्य एवं सिंचाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष बजट।
ऊर्जा व जल संसाधन मंत्री से की विशेष मांग
विधायक सारस्वत ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर से मुलाकात कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने की मांग रखी। साथ ही, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से पेयजल व सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विशेष योजनाओं के लिए आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे को मजबूत कर राजस्थान को प्रगतिशील राज्य बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।