NEXT 25 फरवरी, 2025। श्री करणी गौशाला के प्रमुख भामाशाह सेठ सुशील कुमार मूंधडा (दुलचासर) के सुपुत्र नारायण मूंधडा एवं पुत्रवधू भाग्यश्री मूंधडा (मुंबई प्रवासी) ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ गौ सेवा कर मनाई। इस अवसर पर गौशाला में गुड़-चूरी का पावन भंडारा आयोजित किया गया।

गौशाला प्रबंधक ने बताया कि मूंधडा परिवार लंबे समय से गौशाला में विभिन्न सेवा कार्य करता आ रहा है। परिवार के सदस्य जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ एवं अन्य शुभ अवसरों पर गौ सेवा को प्राथमिकता देते हैं। जब भी मूंधडा परिवार अपने पैतृक गांव दुलचासर आता है, तो गौशाला में दर्शन एवं सेवा कार्य करता है।
गौशाला कमेटी ने नारायण एवं भाग्यश्री मूंधडा को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन की मंगलकामना की। साथ ही, गौशाला के प्रति उनके परिवार की अटूट निष्ठा और समर्पण के लिए आभार प्रकट किया।